छत्तीसगढ़

Bilaspur News: SECL ने नर्सिंग कॉलेज को दी दो नई बसें, मंत्री तोखन साहू ने दिखाई हरी झंडी

एसईसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बिलासपुर को 02 नई बसें प्रदान की हैं। शनिवार को आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया।

BILASPUR NEWS. एसईसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बिलासपुर को 02 नई बसें प्रदान की हैं। शनिवार को आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:कूटरचित दस्तावेज से जमीन पर ठगी का खेल, दस्तावेज लेखक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नर्सिंग जैसे सेवा-आधारित क्षेत्र में पढ़ रही छात्राओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने एसईसीएल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नई बसों से न केवल छात्राओं के सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा होगी, बल्कि उनकी शिक्षा में निरंतरता और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें: Shradh Paksha 2025 :श्राद्ध पक्ष 7 सितंबर से, पितरों की कृपा पाने का श्रेष्ठ समय

इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएम वर्मा , महाप्रबंधक (सीएसआर), एसईसीएल मुख्यालय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसईसीएल सीएसआर विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:Lunar Eclipse:7 सितंबर की रात दिखेगा ब्लड मून, पूर्ण चंद्र ग्रहण का सूतक दोपहर से शुरू

एसईसीएल लगातार सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है। नर्सिंग कॉलेज को बस उपलब्ध कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इन बसों के मिलने से छात्राओं को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता और सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *