छत्तीसगढ़

अटल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे पर गंभीर आरोप, छात्रों ने की एसपी से शिकायत

छात्रों ने दुबे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 समेत अन्य गंभीर धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

बिलासपुर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे पर भ्रष्टाचार, अनियमितता, पद का दुरुपयोग और दस्तावेजों में हेरफेर जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। छात्रों ने दुबे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 समेत अन्य गंभीर धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

छात्रों का आरोप है कि शैलेंद्र दुबे ने बिना राज्य शासन की अनुमति के वर्षों से प्रभारी कुलसचिव का पद संभाल रखा है और अपने मूल पद की सीमाओं को लांघते हुए कुलसचिव के रूप में आदेश जारी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने वित्तीय लेन-देन, निर्माण कार्यों में मनमानी, फर्जी अग्रिम भुगतान, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती में अनियमितता, वेब पोर्टल से आदेशों को गायब करना और अभिलेखों की कूटरचना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्र प्रतिनिधियों का यह भी कहना है कि दुबे ने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए छात्रों के पैसों का अनुचित उपयोग किया है, और प्रशासनिक प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए विश्वविद्यालय के कामकाज को क्षति पहुंचाई है। शिकायत के दौरान छात्रों ने सभी आरोपों के समर्थन में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को उचित जांच और आवश्यक कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह, नीरज, रुद्र सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

छात्रों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे विश्वविद्यालय की गरिमा बनी रहे और भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *