छत्तीसगढ़

सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण – विधायक अमर अग्रवाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

Bilaspur News, (छ.ग.) – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुदुदंड में 7 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं को साइकिल वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

Bilaspur News, (छ.ग.) – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुदुदंड में 7 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं को साइकिल वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू कश्यप, सांसद प्रतिनिधि सरिता ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि शशांक चौहान, उप जिला अध्यक्ष अजीत भोगल, वार्ड प्रभारी मीनाक्षी यादव तथा वार्ड सदस्य राजेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें नृत्य, गीत और देशभक्ति से जुड़ी झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

विधायक श्री अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक बाते कहीं। उन्होंने कहा कि “सरकार की यह योजना बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।” उन्होंने सभी छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सभी अतिथियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार करते हैं।

इस अवसर ने न केवल बालिकाओं को नई ऊर्जा दी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समानता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india