Bilaspur News: चलती ट्रक से उठता धुआं बना मौत का संकेत, समय रहते चेतावनी ने बचाई ड्राइवर की जान
नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब राहगीरों की सतर्कता और ड्राइवर की सूझबूझ ने एक जान बचा ली। आयरन लोड कर ओडिशा जा रही ट्रक से अचानक धुआं उठता देख लोगों ने चालक को चेताया, लेकिन कुछ ही पलों में ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। देखते-देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

BILASPUR NEWS. नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब राहगीरों की सतर्कता और ड्राइवर की सूझबूझ ने एक जान बचा ली। आयरन लोड कर ओडिशा जा रही ट्रक से अचानक धुआं उठता देख लोगों ने चालक को चेताया, लेकिन कुछ ही पलों में ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। देखते-देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर तिराहे के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। ट्रक महाराष्ट्र से रवाना होकर नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चलते वाहन के टायर से पहले धुआं उठा, जो संभावित तकनीकी खराबी या अत्यधिक गर्मी का संकेत था।
राहगीरों की चेतावनी मिलते ही ड्राइवर ने स्थिति समझने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही ट्रक में ब्लास्ट हो गया। चालक ने जान की परवाह किए बिना तुरंत ट्रक से कूदकर खुद को बचाया। यदि कुछ सेकेंड की भी देरी होती, तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
घटना ने एक बार फिर हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयरन जैसे भारी और ज्वलनशील जोखिम वाले लोड के बावजूद, समय-समय पर टायर, ब्रेक और इंजन की जांच नहीं होना गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें:Raipur News: मुख्यमंत्री के OSD बनकर प्रोफेसर को धमकी, फर्जी कॉल का मामला दर्ज
सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। कुछ समय के लिए यातायात रोका गया, जिससे लंबा जाम भी लगा। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी खराबी, ओवरलोडिंग या लापरवाही जैसे पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।








