छत्तीसगढ़

Bilaspur News: चाय दुकान के विवाद में बेटे ने पिता की जान ली, नशे में लाठी-डंडे से किया हमला

बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच चाय दुकान लगाने को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच चाय दुकान लगाने को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। सोमवार की रात शराब के नशे में यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने लाठी-डंडे से पिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:Raipur News:फंगस वाली दवा पर बैन: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में ओफ्लोक्सासीन-ऑर्निडाजोल की सप्लाई रोकी गई

चाय दुकान चलाने को लेकर था विवाद

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश यादव उर्फ टिल्ली और उसके पिता हरप्रसाद यादव ग्राम बिनौरी (सकरी) के निवासी हैं। दोनों मिलकर गांव में एक छोटी सी चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। यही उनके परिवार के गुजारे का एकमात्र साधन था। ग्रामीणों के अनुसार, दुकान लगाने की जगह और आमदनी को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। कई बार गांववालों ने बीच-बचाव भी किया, लेकिन विवाद थमता नहीं था।

नशे में बिगड़ा माहौल, बेटे ने उठा ली लाठी

सोमवार (6 अक्टूबर) की शाम दोनों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान दुकान लगाने को लेकर फिर से झगड़ा शुरू हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि टिल्ली ने गुस्से में आकर घर में रखी लाठी उठा ली और पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। हमले में हरप्रसाद यादव बुरी तरह घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार के लोग और पड़ोसी जब तक पहुंचे, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र को मिलेगा नया रेल तोहफा: गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर सकरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और आरोपी बेटे राजेश यादव उर्फ टिल्ली को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: झोलाछाप की सुई बनी मौत का कारण, 8 साल के मासूम की छीन ली जिंदगी

दुर्गा विसर्जन में साथ डांस किया था, अब बना कातिल

गांव के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही दुर्गा विसर्जन के मौके पर पिता और बेटा एक साथ डांस कर रहे थे। दोनों को देखकर किसी ने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी खुशहाल दिखने वाला यह परिवार ऐसी त्रासदी का शिकार हो जाएगा। अब वही बेटा अपने पिता का कातिल बन चुका है।

गांव में मातम, लोग बोले – नशे ने उजाड़ दिया घर

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों ही शराब पीने के आदी थे और इसी वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होता था। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते किसी ने बीच-बचाव किया होता या बेटे को सुधारा जाता, तो आज एक परिवार उजड़ने से बच सकता था।

सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के समय घर में और कौन मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *