छत्तीसगढ़

Bilaspur News: टक्कर मारकर फरार हुआ कारोबारी परिवार का बेटा, CCTV में कैद पूरा हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान उस्लापुर प्रकृति विहार निवासी रवि सिंह ठाकुर (39) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। रवि सिंह रोज की तरह रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान वह अपने दोस्त से मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मोबाइल पर बात कर रहे दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोबाइल कॉल अचानक कटने और दुर्घटना के बाद शोरगुल सुनकर रवि ठाकुर के दोस्त यजुर तिवारी को अनहोनी की आशंका हुई। वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां रवि गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। स्थिति को देखते हुए दोस्त ने बिना देरी किए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
टक्कर मारकर फरार हुआ कार चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने लापरवाही बरतते हुए टक्कर मारी और घायल की मदद करने के बजाय मौके से कार लेकर फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार शहर के एक व्यवसायी की है, हादसे के वक्त कार उसका बेटा चला रहा था और उसके साथ एक युवती भी मौजूद थी।
CCTV वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी
घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद मामला हिट एंड रन का माना जा रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारती है, जिसके बाद वह उछलकर करीब 10 फीट दूर गिरता है।
घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन की जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india