Raipur News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया फिर जेल पहुंचीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज होती जा रही है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज होती जा रही है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।
ED के अनुसार, कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री सचिव रहते हुए सौम्या चौरसिया पर शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क को संरक्षण देने और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप हैं। एजेंसी का दावा है कि इस दौरान करीब 115 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई, साथ ही नियमों को दरकिनार कर मनमानी नियुक्तियां भी की गईं।
जमानत याचिका दाखिल नहीं
अदालत में सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से जमानत के लिए कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं, ED ने भी दोबारा पुलिस रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसे इस मामले में सौम्या चौरसिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
16 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय ने सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। इसके बाद 17 दिसंबर को उन्हें पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां ED को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गई।
ED का दावा—2500 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई
ED ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह जांच ACB/EOW, रायपुर द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराएं शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और इससे 2500 करोड़ रुपये से अधिक की आपराधिक आय अर्जित की गई।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ के इस बहुचर्चित शराब घोटाले में ED की जांच जारी है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।








