छत्तीसगढ़

Raipur News:रायपुर की सड़कों पर ‘रफ्तार के दीवाने’, देर रात उड़ाई कानून की धज्जियां, वीडियो वायरल

राजधानी रायपुर की सड़कों पर फिर दिखा रफ्तार का आतंक। शनिवार देर रात पांच युवकों ने सरेआम सड़क को स्टंट एरिना बना दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज तक दौड़ती आई-20 कार में सवार युवक खिड़की से बाहर लटककर जान जोखिम में डालते हुए करतब दिखा रहे हैं।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर की सड़कों पर फिर दिखा रफ्तार का आतंक। शनिवार देर रात पांच युवकों ने सरेआम सड़क को स्टंट एरिना बना दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज तक दौड़ती आई-20 कार में सवार युवक खिड़की से बाहर लटककर जान जोखिम में डालते हुए करतब दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: ब्लैक में शराब बेचने पर बवाल: 120 की बोतल के 250 मांगे, फिर शुरू हुआ खूनी खेल

यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में कार की रफ्तार स्पीड लिमिट से कई गुना ज्यादा नजर आ रही है, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों और राहगीरों की जान खतरे में पड़ गई। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच युवक सवार थे, जो लगातार शोर मचाते और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते दिखे।

ये भी पढ़ें:छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: कोंडागांव के आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 5वीं की छात्रा टाई के फंदे से लटकी मिली, परिजनों ने जांच की उठाई मांग

इस खतरनाक स्टंट के बाद अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कितनी मजबूत है? क्या पुलिस की पैट्रोलिंग इन ‘रफ्तार के दीवानों’ के सामने बेबस है?

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: रील बनाना पड़ा भारी, हथियार लहराकर धौंस दिखाने वाले ‘सोशल मीडिया गुंडे’ गिरफ्तार

फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन युवकों पर कानूनी शिकंजा कसता है या फिर यह मामला भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरकर ठंडा पड़ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *