Stomach Cancer Symptoms in Hindi: भरी जवानी में पेट का कैंसर: शुरुआती लक्षण, कारण और बचाव |
दुनिया में पेट के कैंसर के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में साउथ कोरिया की फेमस एक्ट्रेस कांग सेओ हा ने महज 31 साल की उम्र में पेट के कैंसर से जिंदगी की जंग हार दी।

भरी जवानी में ले सकता है जान – पेट का कैंसर | Stomach Cancer Can Be Deadly In Young Age
दुनिया में पेट के कैंसर के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में साउथ कोरिया की फेमस एक्ट्रेस कांग सेओ हा ने महज 31 साल की उम्र में पेट के कैंसर से जिंदगी की जंग हार दी। यह घटना इस बीमारी के खतरनाक पहलू को उजागर करती है। पेट का कैंसर एक ऐसा रोग है, जिसके शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग इन्हें मामूली पेट दर्द या गैस समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यही गलती जानलेवा साबित हो सकती है।
पेट का कैंसर क्यों है खतरनाक | Why Stomach Cancer Is Dangerous
भारत समेत पूरी दुनिया में पेट का कैंसर एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके लक्षण शुरू में बहुत मामूली लगते हैं, लेकिन इन्हें गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुरक्षित टी.के. बताते हैं कि कुछ संकेत ऐसे हैं जिन्हें लोग अक्सर पेट की सामान्य समस्या समझ लेते हैं, लेकिन वही पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।
अचानक वजन घटने को न करें इग्नोर | Don’t Ignore Sudden Weight Loss
कई लोग फिट दिखने के लिए वजन कम करने में लगे रहते हैं। लेकिन अगर आपका वजन बिना कोई कोशिश किए या डाइट बदले ही तेजी से घट रहा है, तो यह पेट के कैंसर का इशारा हो सकता है। अचानक और बिन वजह घटता वजन कई बार किसी गंभीर बीमारी की निशानी भी होता है।
लगातार उल्टी और मतली आना | Persistent Vomiting And Nausea
गर्मी या खराब खाना खाने से उल्टी आना आम बात है, लेकिन अगर मतली बनी रहती है या उल्टी में खून आने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। पेट में बनने वाला ट्यूमर पेट की परत में रुकावट डालता है, जिससे खून की उल्टी हो सकती है। यह पेट के कैंसर का शुरुआती अलार्म है।
अपच और सीने में जलन को हल्के में न लें | Take Indigestion And Heartburn Seriously
कई बार तला-भुना या मसालेदार खाना खाने के बाद पेट में जलन होना आम बात है। लेकिन अगर यह समस्या लंबे वक्त तक बनी रहे और दवाइयों से भी आराम न मिले तो यह संकेत है कि आपके पेट में कुछ गंभीर हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
जल्दी पेट भरने की समस्या | Feeling Full Too Soon
कभी-कभी लोगों को बहुत कम खाना खाते ही पेट भारी लगने लगता है। अगर आपको भी कुछ बाइट खाने के बाद ही पेट पूरा भरा महसूस हो, तो यह आम बात नहीं है। ऐसा पेट में किसी गांठ या ट्यूमर के कारण हो सकता है, जो पेट के सामान्य कामकाज में बाधा डालता है।
पेट दर्द और बेचैनी को न नजरअंदाज करें | Don’t Ignore Persistent Stomach Pain
पेट दर्द एक आम समस्या है, लेकिन जब यह दर्द लगातार बना रहे और समय के साथ बढ़ने लगे, तो इसे हल्के में न लें। खासकर अगर दर्द पेट के ऊपरी हिस्से में हो और दवाइयों से भी आराम न आए, तो डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं। पेट का कैंसर अक्सर ऐसे ही छोटे-छोटे लक्षणों के साथ दस्तक देता है।
इन लक्षणों को पहचान कर बचा सकते हैं जान | Identify These Symptoms To Save Your Life
पेट के कैंसर के अधिकतर मामले देर से पकड़ में आते हैं, क्योंकि इसके संकेत शुरुआत में मामूली लगते हैं। इसलिए अगर आप ऊपर बताए किसी भी लक्षण को लंबे समय से महसूस कर रहे हैं, तो इसे सामान्य न समझें। सही वक्त पर इलाज मिलने से इस जानलेवा बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर | Disclaimer
यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या या लक्षण को लेकर स्वयं इलाज न करें। हमेशा किसी योग्य डॉक्टर से सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएं।