Bilaspur News:सतनामी समाज की नाराज़गी बढ़ी, कथावाचक आशुतोष चैतन्य गिरफ्तार, भड़काऊ बयान पर कानून का डंडा
धार्मिक आयोजनों में भड़काऊ बयानबाजी पर रोक लगाने की पहल के तहत बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार किया है। सतनामी समाज के खिलाफ दिए गए उनकी टिप्पणी को समुदाय ने न सिर्फ आपत्तिजनक बताया, बल्कि इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान माना।

BILASPUR NEWS. धार्मिक आयोजनों में भड़काऊ बयानबाजी पर रोक लगाने की पहल के तहत बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को गिरफ्तार किया है। सतनामी समाज के खिलाफ दिए गए उनकी टिप्पणी को समुदाय ने न सिर्फ आपत्तिजनक बताया, बल्कि इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान माना।
तखतपुर क्षेत्र में आयोजित कथा कार्यक्रम के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज को लेकर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसने माहौल को गरमा दिया। समाज के लोगों ने टिप्पणी को उनकी आस्था और पहचान पर हमला बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
माफी मांगने के बाद भी नहीं थमा विवाद
बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी, लेकिन समुदाय ने इसे अस्वीकार कर दिया। समाज का कहना था कि “माफी सिर्फ दिखावे की है, असली जवाबदेही कानून तय करेगा।”
पुलिस ने दबाव नहीं, प्रक्रिया पर दिया जोर
लगातार बढ़ते तनाव और सामाजिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर कथा स्थल से ही कथावाचक को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इसे कानूनी कार्रवाई बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।कथावाचक को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।






