छत्तीसगढ़

Jagdalpur News: JEE के तनाव में छात्र ने उठाया खौफनाक कदम! पिता दक्षिण अफ्रीका से रवाना, नदी में रेस्क्यू टीम तैनात

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र अंश श्रीवास्तव के लापता होने से हड़कंप मच गया है। अंश गुरुवार (8 जनवरी) की सुबह करीब 9 बजे बिना बताए घर से निकला था। शुक्रवार को उसकी स्कूटी इंद्रावती नदी के पुल पर लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद छात्र द्वारा नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

JAGDALPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र अंश श्रीवास्तव के लापता होने से हड़कंप मच गया है। अंश गुरुवार (8 जनवरी) की सुबह करीब 9 बजे बिना बताए घर से निकला था। शुक्रवार को उसकी स्कूटी इंद्रावती नदी के पुल पर लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद छात्र द्वारा नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

​”मैं फेलियर हूं…” माता-पिता को भेजा भावुक नोट

​अंश ने घर छोड़ने से पहले अपने परिजनों के मोबाइल पर एक डिजिटल नोट भेजा था। इस नोट में उसने अपनी मानसिक पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा सॉरी मम्मी-पापा, मैं कुछ नहीं कर पाया। मैं फेलियर हूं। इसमें आप लोगों की कोई गलती नहीं है। कृपया प्रॉमिस करिए आप लोग रोएंगे नहीं। अयान (छोटा भाई) का ध्यान रखना। मुझे भूल जाना, सॉरी…

​15 दिन पहले ही नानी के घर आया था अंश

​बताया जा रहा है कि अंश मूल रूप से रायगढ़ का रहने वाला था और आगामी JEE परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 दिन पहले ही जगदलपुर अपनी नानी के घर आया था। उसके पिता वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। बेटे के लापता होने की खबर मिलते ही वे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

​पुलिस की जांच जारी

​स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम पिछले 48 घंटों से अंश की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि घर छोड़ने के असल कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि छात्र के मूवमेंट का सही पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india