Bilaspur News: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी: 54 विश्वविद्यालयों के बीच चमका बिलासपुर का परचम, पहली बार क्रिकेट में भी मिला प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल लीग प्रतियोगिता में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक हुआ, जिसमें देशभर के 54 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल लीग प्रतियोगिता में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक हुआ, जिसमें देशभर के 54 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें:Sakti News:उप जेल के बाहर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: जेलर और 3 आरक्षकों पर लगा हमला करने का आरोप, बोले—“नशे में था, मुझ पर किया हमला”
इस प्रतियोगिता में लोकसभा, विधानसभा, अंतरराष्ट्रीय प्रेस और युवा संसद जैसी विभिन्न समितियों के तहत मुकाबले हुए। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र अर्पित उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा समिति में प्रथम स्थान (सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि) का पुरस्कार जीता। वहीं, ओवैस फारिदी ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस में प्रथम स्थान और विशाल आनंद ने लोकसभा समिति में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट में भी इतिहास रचा
विधि विभाग के छात्र हर्ष सिंह की कप्तानी में विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के 11 वर्षों के इतिहास में पहली बार मिली है, जिससे छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
विजेताओं को न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने किया सम्मानित
पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और डीजीपी छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को अपने करकमलों से सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:Korba News:कोरबा में सपना चौधरी के शो में बवाल: डांसर को कमरे में घुसकर दी धमकी, कांग्रेसी निकले आरोपी, BJP ने घेरा कांग्रेस को
कुलपति ने दी बधाई
विश्वविद्यालय लौटने पर छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने कहा—“हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।”
इस मौके पर प्रो. सुधांशु रंजन महापात्र, डॉ. बी.एन. पांडेय और कई प्राध्यापक मौजूद रहे।