Bilaspur News:रील्स की दीवानगी बना रही सड़कें खतरनाक, बिलासपुर में कार की छत पर स्टंट, ड्रोन से शूट—पुलिस ने तुरंत दबोचे
सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ अब सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तीन युवकों ने रील्स बनाने के चक्कर में सड़क को स्टंट स्पॉट में बदल दिया। एक युवक कार की छत और फिर बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, दूसरा युवक बिना नंबर प्लेट की कार चला रहा था, जबकि तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से पूरा शूट कर रहा था।

BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ अब सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तीन युवकों ने रील्स बनाने के चक्कर में सड़क को स्टंट स्पॉट में बदल दिया। एक युवक कार की छत और फिर बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, दूसरा युवक बिना नंबर प्लेट की कार चला रहा था, जबकि तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से पूरा शूट कर रहा था। वीडियो में युवक कहते नजर आए— “हमारा दबदबा है… हमारे इलाके में हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।” वीडियो वायरल होते ही लोग इसे सड़क पर खुली गुंडागर्दी और कानून की अवहेलना बताने लगे।
सिविल लाइन पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही तत्काल संज्ञान लिया। जांच में वीडियो में नजर आ रहे तीनों युवकों की पहचान हो गई।पुलिस के अनुसार प्रसून यादव (21) कार की छत और बोनट पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। आदित्य राणा (18) बिना नंबर प्लेट की सिल्वर स्विफ्ट कार को जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। ओंकार पटेल (25) ड्रोन कैमरे से पूरा स्टंट शूट कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।
सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में डालने की प्रवृत्ति बढ़ रही
पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी के बावजूद शहर में स्टंटबाजी की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार और स्टंट के वीडियो तेजी से वायरल होने के कारण शहर के युवा “व्यूज़ की भूख” में सड़क पर खतरनाक करतब दिखाने लगे हैं, जिससे उनकी और दूसरों की जान खतरे में पड़ती है।
युवकों के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण
तीनों आरोपियों पर—धारा 281, 3(5) BNS तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। साथ ही, पुलिस लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा रही है।
पुलिस ने दी चेतावनी: सड़क पर स्टंट किए तो सीधे कार्रवाई
पुलिस ने साफ कहा है कि शहर में सड़कें रील्स बनाने की जगह नहीं हैं। ऐसे किसी भी स्टंट पर तुरंत एफआईआर और गिरफ्तारी होगी।






