छत्तीसगढ़

Bilaspur News:रील्स की दीवानगी बना रही सड़कें खतरनाक, बिलासपुर में कार की छत पर स्टंट, ड्रोन से शूट—पुलिस ने तुरंत दबोचे

सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ अब सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तीन युवकों ने रील्स बनाने के चक्कर में सड़क को स्टंट स्पॉट में बदल दिया। एक युवक कार की छत और फिर बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, दूसरा युवक बिना नंबर प्लेट की कार चला रहा था, जबकि तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से पूरा शूट कर रहा था।

BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ अब सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। बिलासपुर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तीन युवकों ने रील्स बनाने के चक्कर में सड़क को स्टंट स्पॉट में बदल दिया। एक युवक कार की छत और फिर बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करता दिखा, दूसरा युवक बिना नंबर प्लेट की कार चला रहा था, जबकि तीसरा युवक ड्रोन कैमरे से पूरा शूट कर रहा था। वीडियो में युवक कहते नजर आए— “हमारा दबदबा है… हमारे इलाके में हम पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।” वीडियो वायरल होते ही लोग इसे सड़क पर खुली गुंडागर्दी और कानून की अवहेलना बताने लगे।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:10वीं का छात्र 12 दिन से लापता: स्कूल जाने निकला फिर गायब, रेलवे स्टेशन के पास मिली स्कूटी

सिविल लाइन पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही तत्काल संज्ञान लिया। जांच में वीडियो में नजर आ रहे तीनों युवकों की पहचान हो गई।पुलिस के अनुसार प्रसून यादव (21) कार की छत और बोनट पर खतरनाक स्टंट कर रहा था। आदित्य राणा (18) बिना नंबर प्लेट की सिल्वर स्विफ्ट कार को जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। ओंकार पटेल (25) ड्रोन कैमरे से पूरा स्टंट शूट कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया और तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:आनंद-निकेतन के 34 बच्चों ने झूलों संग किया मस्तीभरा दिन, लेडिज सर्कल-144 ने बांटे हियरिंग एड

सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में डालने की प्रवृत्ति बढ़ रही

पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी के बावजूद शहर में स्टंटबाजी की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार और स्टंट के वीडियो तेजी से वायरल होने के कारण शहर के युवा “व्यूज़ की भूख” में सड़क पर खतरनाक करतब दिखाने लगे हैं, जिससे उनकी और दूसरों की जान खतरे में पड़ती है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हाईकोर्ट–सुप्रीम कोर्ट में जीत के बाद भी GGU के 72 कर्मचारी नियमित नहीं: 15 साल की लड़ाई में 8 की मौत, 18 रिटायर

युवकों के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण

तीनों आरोपियों पर—धारा 281, 3(5) BNS तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। साथ ही, पुलिस लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा रही है।

पुलिस ने दी चेतावनी: सड़क पर स्टंट किए तो सीधे कार्रवाई

पुलिस ने साफ कहा है कि शहर में सड़कें रील्स बनाने की जगह नहीं हैं। ऐसे किसी भी स्टंट पर तुरंत एफआईआर और गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india