छत्तीसगढ़

Raipur News:पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग

उपराष्ट्रपति चुनाव की सुगबुगाहट के बीच छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया मोड़ आया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ के किसी वरिष्ठ भाजपा नेता को उम्मीदवार बनाया जाए।

RAIPUR NEWS. उपराष्ट्रपति चुनाव की सुगबुगाहट के बीच छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया मोड़ आया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ के किसी वरिष्ठ भाजपा नेता को उम्मीदवार बनाया जाए। उन्होंने लिखा कि 15 वर्षों तक लगातार लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के बावजूद राज्य को अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है और हर बार सिर्फ राज्यमंत्री का दर्जा ही दिया गया।

ये भी पढ़ें: Raipur News:छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड को बड़ा झटका: रायपुर में अरबों की जमीन पर दावा खारिज, निगम को मालिकाना हक

दीपक बैज ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक में से किसी एक को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इस मांग का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसे में किसी वरिष्ठ नेता को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर स्थान मिलना चाहिए।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Bilaspur High court News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पुलिस हिरासत में मौत मामले में सुनाया बड़ा फैसला, उम्रकैद घटाकर 10 साल की सजा, अदालत ने मंशा नहीं मानते हुए दी आंशिक राहत

हालांकि, इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल भाजपा की प्रतिक्रिया तीखी रही। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, “कांग्रेस को खुद कैंडिडेट नहीं मिलने वाला है, इसलिए अब वह समर्थन की बात कर रही है। यह कांग्रेस का राजनीतिक पश्चाताप है। जब द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं, तब कांग्रेस ने उनका समर्थन नहीं किया था। अब पत्र लिखकर कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है।”

ये भी पढ़ें: Bastar News: दंतेवाड़ा की युवती से वारंगल और पानीपत में दुष्कर्म, गवाही के बहाने ले गया नेपाल का युवक, दिल्ली होते हुए हरियाणा में भी किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

उल्लेखनीय है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे केंद्र सरकार ने मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या छत्तीसगढ़ से किसी वरिष्ठ नेता को इस पद के लिए मौका मिलता है या नहीं।
Also Read:  Bilaspur News: संजू त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार: 3 साल बाद वाराणसी से पकड़ा गया विनय द्विवेदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *