छत्तीसगढ़

Dhamtari News:दलदल बना मौत का जाल: मछली पकड़ने गया युवक जिंदा धँसा, खेत में मिली लाश

धमतरी ज़िले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहशत और शोक में डाल दिया। ग्राम मुजगहन में मछली पकड़ने गया 28 वर्षीय अश्वनी नेताम दलदल में धँसकर मौत के घाट उतर गया। रोज़मर्रा की तरह निकला यह दिन उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

DHAMTARI NEWS. धमतरी ज़िले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहशत और शोक में डाल दिया। ग्राम मुजगहन में मछली पकड़ने गया 28 वर्षीय अश्वनी नेताम दलदल में धँसकर मौत के घाट उतर गया। रोज़मर्रा की तरह निकला यह दिन उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:इंटरकास्ट शादी बनी विवाद की वजह: बिलासपुर में रिटायर्ड अफसर के परिवार का सामाजिक बहिष्कार!

अश्वनी खेत के नाले की ओर मछली पकड़ने गया था। नाले के किनारे का एक हिस्सा इतना ज्यादा दलदली था कि मछली पकड़ते हुए उसका पैर अचानक गहरे कीचड़ में धंस गया। पहले घुटनों तक, फिर कमर तक… और कुछ ही पलों में उसका पूरा शरीर दलदल में समा गया। बाहर निकलने की उसकी कोशिशें दलदल की ताकत के सामने नाकाम रहीं।

घटना को सबसे पहले गांव के कोटवार ने देखा और तुरंत परिजनों को बुलाया। घबराए परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अश्वनी की सांसें थम चुकी थीं और खेत में मातम पसरा था।

ये भी पढ़ें:Raipur News: सूदखोर वीरेंद्र तोमर का बचाव भारी पड़ा पुलिस को धमकाने वाले करणी सेना अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

उधर सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक दुर्घटना मानी जा रही है, लेकिन दलदली क्षेत्र में सुरक्षा इंतज़ाम न होने को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी है। गांव में इस घटना के बाद शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india