News

Raisen News: बच्ची से रेप का आरोपी भागने लगा तो पुलिस ने मारी गोली, रायसेन में ‘शॉर्ट एनकाउंटर’

रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का शुक्रवार को पुलिस ने ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ किया। आरोपी को कस्टडी में ले जाकर घटनास्थल की निशानदेही करवाई जा रही थी, तभी उसने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन न मानने पर उसकी टांग में गोली मारकर काबू किया गया।

RAISEN NEWS. रायसेन में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान का शुक्रवार को पुलिस ने ‘शॉर्ट एनकाउंटर’ किया। आरोपी को कस्टडी में ले जाकर घटनास्थल की निशानदेही करवाई जा रही थी, तभी उसने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन न मानने पर उसकी टांग में गोली मारकर काबू किया गया।

ये भी पढ़ें:Dhamtari News: ACB बनकर लूट की वारदात: बजरंग दल पदाधिकारी समेत 3 दबोचे, एक अब भी फरार

आरोपी सलमान गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अचानक गिरफ्त से छुटने की कोशिश की, इसी दौरान आत्मरक्षा और उसे रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर–जगदलपुर रेल लाइन का दूसरा चरण शुरू, 2030 तक मिल सकती है सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बच्ची से रेप मामले में पहले से ही जनाक्रोश था, ऐसे में आरोपी के घायल होने की खबर के बाद लोग पुलिस की कार्रवाई के समर्थन में सामने आए।

गिरफ्तारी की खबर पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित कर लिया। बच्ची भोपाल एम्स के आईसीयू में जिंदगी-मौत से लड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि प्राइवेट पार्ट्स की चोटें गंभीर हैं, ठीक होने में 6 महीने लगेंगे।

क्रॉसफायरिंग में सलमान के पैर में गोली लगी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी मामूली घायल हुआ। सब-इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने कहा, “आरोपी को शिफ्ट कर रहे थे, अचानक उसने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। बचाव में फायरिंग करनी पड़ी।” सलमान पर 30 हजार का इनाम था।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: कड़ाके की ठंड से बिलासपुर में स्कूल टाइम बदला; शहर में अलाव जलाने के आदेश, NDMA–IMD की कड़ी चेतावनी

फिलहाल आरोपी सलमान अस्पताल में उपचाररत है और उसके ठीक होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india