Telangana Bus Accident in Rangareddy: बस और डंपर की भीषण टक्कर में 20 की मौत, 20 घायल – अधिकतर कॉलेज छात्र थे सवार।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर डंपर और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। हादसे में ज्यादातर कॉलेज छात्र सवार थे।

Telangana Bus Accident in Rangareddy: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर गिट्टी से भरे एक डंपर ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TSRTC) की बस को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस में लगभग 70 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र शामिल थे। ये छात्र रविवार की छुट्टी के बाद तंदूर से हैदराबाद अपने कॉलेज लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास हुआ। गलत दिशा से आ रहे डंपर ने तेज रफ्तार में बस को सामने से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर गिर गई, जिससे कई यात्री दब गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जेसीबी मशीन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायल और मृतकों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का दर्दनाक मंजर
घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। कई लोग गिट्टी में दबे नजर आए। कुछ यात्रियों के केवल हाथ और सिर ही बाहर दिख रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर शवों की लंबी कतार लग गई, जिन्हें बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सरकार की प्रतिक्रिया और राहत कार्य
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को घायलों को तुरंत हैदराबाद लाने और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं —
9912919545, 9440854433
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लगातार स्थिति की रिपोर्ट देने को भी कहा है।हाईवे पर भारी जाम, यातायात डायवर्ट किया गया. इस हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने और रूट डायवर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।






