Balod News: पिता की शराबखोरी से आज़ादी का खौफनाक रास्ता, बेटे ने बसुला चलाया, मां ने छुपाया राज
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराबी पिता की आदत से तंग आकर बेटे ने अपनी ही पिता की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि इस खौफनाक वारदात में मृतक की पत्नी ने भी बेटे का साथ दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर पड़ोसी गांव के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

BALOD NEWS. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराबी पिता की आदत से तंग आकर बेटे ने अपनी ही पिता की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि इस खौफनाक वारदात में मृतक की पत्नी ने भी बेटे का साथ दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरे में भरकर पड़ोसी गांव के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
28 अक्टूबर को डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के गुरामी गांव के जंगल में खून से लथपथ एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद मृतक की पहचान अरजपूरी गांव निवासी 53 वर्षीय भूषण नेताम के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस जब मृतक के घर पहुंची, तो वहां खून के धब्बे मिले। इससे शक गहराया कि हत्या घर में ही हुई है। पूछताछ में भूषण नेताम के बेटे लीलेश नेताम और पत्नी सकूल बाई ने जुर्म कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि भूषण रोज शराब पीकर विवाद करता था। घटना वाले दिन भी उसने झगड़ा किया, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने घर में रखे बसुला (धारदार हथियार) से पिता के सिर और चेहरे पर वार कर दिया।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हॉस्टल में फंदे से लटकी नर्सिंग छात्रा, अनजान कॉल्स बने मौत का रहस्य
हत्या के बाद मां-बेटे ने मिलकर शव को बोरे में भरा और गुरामी गांव के जंगल में फेंक दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
 
					 
					





 
					