1.29 करोड़ की ‘लूट’ निकली जुए-सट्टे का झांसा: कारोबारी ने खुद रची थी चोरी की कहानी
RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में हुई कथित करोड़ों की लूट की कहानी का राज खुल गया है। पुलिस जांच में यह पूरा मामला फर्जी निकला। पूछताछ में खुद कारोबारी ने कबूल किया कि उसने जुए और सट्टे में तगड़ी रकम गंवा दी थी और देनदारों से बचने के लिए 1.29 करोड़ रुपए की लूट का ड्रामा रचा था।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में हुई कथित करोड़ों की लूट की कहानी का राज खुल गया है। पुलिस जांच में यह पूरा मामला फर्जी निकला। पूछताछ में खुद कारोबारी ने कबूल किया कि उसने जुए और सट्टे में तगड़ी रकम गंवा दी थी और देनदारों से बचने के लिए 1.29 करोड़ रुपए की लूट का ड्रामा रचा था।
दरअसल, अलीगढ़ (यूपी) निवासी और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नामक फर्म चलाने वाले कारोबारी राहुल गोयल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो नकाबपोश लुटेरों ने उनके घर में घुसकर 86 किलो चांदी के जेवर लूट लिए। घटना आधी रात करीब 3 बजे की बताई गई थी। कारोबारी ने दावा किया था कि लुटेरों ने उनके मुंह में बेहोशी की दवा भिगोया रूमाल रख दिया, रस्सी से बांधकर दो बैग में चांदी भर ली और बालकनी से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर भाग गए।
सुबह होश आने पर कारोबारी ने खुद को खोला और पड़ोसी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
*पुलिस को ऐसे हुआ शक*
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कई बातें संदिग्ध लगीं—
फ्लैट के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले।
किसी तरह के फुटप्रिंट या फिंगरप्रिंट नहीं मिले।
डॉग स्क्वाड सुराग नहीं पकड़ सका।
पड़ोसियों ने भी किसी संदिग्ध के आने-जाने की आवाज नहीं सुनी।
इन सभी तथ्यों के बाद पुलिस ने कारोबारी से सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर सारा सच सामने आया।
*खुलासा: देनदारी से बचने की थी साजिश*
राहुल गोयल ने बताया कि वह जुए-सट्टे में लाखों रुपए हार चुका था। दिवाली के लिए वह 200 किलो चांदी लेकर रायपुर आया था, जिसमें से 100 किलो वापस भेज दी और 14 किलो की बिक्री हो चुकी थी। बाकी 86 किलो चांदी के लिए उसने लूट की कहानी गढ़ी ताकि व्यापारियों और मालिकों को यह लगे कि चांदी लुट गई और उसे भुगतान न करना पड़े।
अब पुलिस ने मामले में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।