तिरंगे की शान में सजा पूरा वार्ड: पार्षद सूर्य किशोर राज ने कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण
77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वार्ड में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। पार्षद सूर्य किशोर राज के नेतृत्व में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर भव्य रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

BILASPUR NEWS.77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वार्ड में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। पार्षद सूर्य किशोर राज के नेतृत्व में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर भव्य रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोमुहानी क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पार्षद के कार्यालय, नगर पालिक निगम बिलासपुर अंतर्गत दोमुहानी SLRM सेंटर में तिरंगा फहराया गया। वहीं बुटापारा एवं सफेदखदान क्षेत्र की शासकीय प्राथमिक शालाओं में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर नजर आया। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और गणमान्यजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
पार्षद सूर्य किशोर राज ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है।











