छत्तीसगढ़
Raighar News: श्री श्याम मंदिर में चोरी: चोरों ने तोड़ा ताला, 10 लाख की संपत्ति चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री श्याम मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सोमवार सुबह जब पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। भीतर जाकर देखने पर बाबा श्याम का सोने का हार और दानपेटियों के गायब होने की बात सामने आई।

RAIGHAR NEWS. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री श्याम मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सोमवार सुबह जब पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। भीतर जाकर देखने पर बाबा श्याम का सोने का हार और दानपेटियों के गायब होने की बात सामने आई।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में मामूली विवाद बना खौफनाक वारदात, नाबालिग की चाकू मारकर हत्या – गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में लगाई आग
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने देर रात मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बाबा श्याम का करीब 8 लाख रुपये मूल्य का सोने का हार व दो दानपेटियों में रखे करीब 2 लाख रुपये नकद पार कर दिए। चोरी गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: हाईटेक नकलकांड का भंडाफोड़: कैमरा और वॉकी-टॉकी से करवाई जा रही थी परीक्षा, NSUI छात्र नेताओं ने पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड की मदद से भी छानबीन की जा रही है। मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालु इस घटना से आहत हैं और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Savan Somwar: सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को: आयुष्मान योग में करें शिव पूजा, मिलेगी आरोग्यता और समृद्धि
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों से सुराग जुटाने में लगी है। मंदिर में इस प्रकार की सुरक्षा चूक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।