News

Baloda Bazar News:8 घंटे तक खेत के कुएं में फंसे रहे 3 हाथी, एक शावक समेत सभी को JCB से निकाला गया — गांव में मचा हड़कंप

जिले के बारनवापारा इलाके में देर रात खेत के कुएं में गिरे तीनों हाथियों को वन विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनमें एक छोटा शावक भी शामिल था। घटना ग्राम हरदी की है, जहां हाथियों का झुंड गांव के पास खेतों की ओर पहुंच गया था। उसी दौरान तीन हाथी एक गहरे कुएं में गिर गए।

BALODA BAZAR NEWS. जिले के बारनवापारा इलाके में देर रात खेत के कुएं में गिरे तीनों हाथियों को वन विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनमें एक छोटा शावक भी शामिल था। घटना ग्राम हरदी की है, जहां हाथियों का झुंड गांव के पास खेतों की ओर पहुंच गया था। उसी दौरान तीन हाथी एक गहरे कुएं में गिर गए।

सुबह ग्रामीणों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनकर खेतों की ओर दौड़ लगाई। जब उन्होंने देखा कि तीनों कुएं में फंसे हैं, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और JCB मशीन की मदद से कुएं का किनारा काटकर रास्ता बनाया गया, जिसके जरिए एक-एक कर सभी हाथियों को बाहर निकाला गया।

इस दौरान सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब आठ घंटे चला। आखिरकार सभी हाथी सकुशल बाहर निकले तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

रेस्क्यू के दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, तब विभाग मदद के लिए देर से पहुंचा था, लेकिन अब हाथियों को बचाने में फौरन टीम पहुंच गई।

फिलहाल, वन विभाग ने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर सुरक्षित भेज दिया है। विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि इन दिनों हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india