छत्तीसगढ़

Raipur News:“हिंदू समाज को जोड़ने का समय” — रायपुर सम्मेलन में बोले मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत हिंदुओं का देश है और हिंदू समाज को जाति-पात से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। वे रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र स्थित सोनपैरी गांव में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया।

RAIPUR NEWS. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत हिंदुओं का देश है और हिंदू समाज को जाति-पात से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। वे रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र स्थित सोनपैरी गांव में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया।
मोहन भागवत ने कहा कि संघ ने अपने शताब्दी वर्ष को केवल उत्सव तक सीमित न रखते हुए समाज के बीच जाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि संकट की चर्चा करने के बजाय उसके समाधान पर विचार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: शादी के नाम पर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, सलाखों के पीछे पहुंचा

अपने संबोधन में उन्होंने जीवन के पांच मूल मंत्र गिनाते हुए कहा सबको अपना मानें, अपनों के साथ अधिक समय बिताएं, देश और समाज के लिए धन व समय दें, अपनी मातृभाषा का अधिक उपयोग करें, स्वावलंबी बनें और संविधान का पालन करें।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि संघ सभी हिंदुओं को एक मानता है और समाज को जाति-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि भाषा, भोजन, भूषा और भजन अपना होना चाहिए।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत असंग देव और विशेष अतिथि के रूप में गायत्री परिवार की उर्मिला नेताम उपस्थित रहीं। उर्मिला नेताम ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं मिल पा रहे हैं, नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने गीत के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि यदि नारियां जाग जाएं तो देश की तस्वीर बदल सकती है।
मुख्य अतिथि असंग देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवक संघ आत्मसेवा और अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन के अभाव में परिवार टूटता है और देश कमजोर होता है। उन्होंने समाज को संगठित होकर रहने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: हत्या कर रची बचने की चाल, पुराने मामले में दिया सरेंडर, पुलिस ने 20 दिन बाद किया खुलासा

RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कई मंत्री, विधायक, RSS व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india