छत्तीसगढ़
Bilaspur News: यातायात पुलिस की मुस्तैदी से कार्रवाई, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही बाइक जब्त बिलासपुर सिम्स चौक में पकड़ी गई संदिग्ध बाइक, चालक सिविल लाइन थाने के सुपुर्द
यातायात पुलिस बिलासपुर की तत्परता से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर में एक बाइक चालक को अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाते पकड़ा गया है। आरोपी वाहन चालक को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां सुसंगत धाराओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

BILASPUR NEWS. यातायात पुलिस बिलासपुर की तत्परता से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर में एक बाइक चालक को अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाते पकड़ा गया है। आरोपी वाहन चालक को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां सुसंगत धाराओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई 29 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में की गई। सउनि अभय राम खलखो, प्रआर-996 रामदुलार साहू एवं आर-1297 शेखर सिंह शहर में पेट्रोलिंग के दौरान सिम्स चौक पहुंचे, जहां एक बाइक को सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ा पाया गया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।

बुलाने पर लोकेश कुमार निवासी डोंगरगढ़ सामने आया, जिसने खुद को वाहन चालक बताया। जब पुलिस की नजर बाइक की नंबर प्लेट पर पड़ी तो सामने नंबर CG-08 R-0255 और पीछे CG-08 R-3265 दर्ज था, जिससे संदेह और गहरा हो गया। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिससे धोखाधड़ी की आशंका मजबूत हुई। इस पर तुरंत ही वाहन को जब्त कर लोकेश कुमार को थाना सिविल लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस का सख्त संदेश:
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले चालकों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से साफ है कि बिलासपुर पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्त है और कोई भी गड़बड़ी सामने आने पर तत्परता से कार्रवाई कर रही है। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज और नंबर प्लेट पूरी तरह दुरुस्त रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा।