Raipur News:गोदावरी प्लांट में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन हिस्से के गिरने से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल
राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा चौकी स्थित निर्माणाधीन गोदावरी प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट का एक हिस्सा अचानक ढह जाने से मौके पर अफरातफरी मच गई।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा चौकी स्थित निर्माणाधीन गोदावरी प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट का एक हिस्सा अचानक ढह जाने से मौके पर अफरातफरी मच गई।
इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
घटनास्थल पर मृतक और घायल मजदूरों के परिजन भारी संख्या में पहुंच गए हैं। शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भारी मशीनरी का एक टुकड़ा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में मजदूर आ गए।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा लापरवाही का नतीजा है या तकनीकी खामी के कारण हुआ।इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कुछ मजदूरों की मृत्यु हुई है और कुछ के दबे होने की आशंका है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।