Bilaspur News:भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ निकलेगी भव्य रैली, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाएंगे जनजातीय दल
भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर जनजाति समाज बिलासपुर द्वारा 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के पंडा-पुजारियों ने पारंपरिक रिति-रिवाजों से ग्राम देवता और स्थल देवताओं की सुमरनी कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

BILASPUR NEWS. भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर जनजाति समाज बिलासपुर द्वारा 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के पंडा-पुजारियों ने पारंपरिक रिति-रिवाजों से ग्राम देवता और स्थल देवताओं की सुमरनी कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सुबह 9 बजे जरहाभाठा छात्रावास परिसर से पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद रैली निकाली जाएगी, जो मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, गोलबाजार, सदर बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रेसन चौक, सत्यम चौक और रघुराज स्टेडियम से होते हुए पुलिस स्टेडियम बिलासपुर में विशाल सभा में परिवर्तित होगी।
सांस्कृतिक विरासत की झलक
रैली में बस्तर की सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक कला-संस्कृति का अनुपम प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तर पर करमा, सुवा और डंडा नृत्य की प्रस्तुतियां जनजातीय परंपरा की समृद्धि को प्रदर्शित करेंगी। रैली में भगवान बिरसा मुंडा, वीर नारायण सिंह, तिलका मांझी और रानी दुर्गावती जैसे महापुरुषों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होगी।
सभा स्थल पर 16 सांस्कृतिक दल छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, बिलासपुर जिले के विधायक और समाज के प्रमुखजन भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री मंच से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और जनजातीय प्रमुखों को सम्मानित करेंगे।






