Koriya News:ससुराल की दुश्मनी में दो जिंदगियां राख — कोरिया पुलिस ने खोला दोहरे हत्याकांड का राज, नागपुर तक दौड़ी थी टीम
ससुराल से चल रही रंजिश में दामाद ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में रायराम केंवट और उसकी पत्नी पार्वती बाई की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने परत-दर-परत रहस्य खोल दिया है।

KORIYA NEWS.ससुराल से चल रही रंजिश में दामाद ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में रायराम केंवट और उसकी पत्नी पार्वती बाई की जलाकर हत्या के मामले में पुलिस ने परत-दर-परत रहस्य खोल दिया है। मामले में मुख्य आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
14 अक्टूबर की रात को पुलिस चौकी बचरापोंडी को सूचना मिली थी कि रायराम के घर में आग लगी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर राख हो चुका था — रायराम की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पत्नी पार्वती बाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आगजनी की जांच ने जब रफ्तार पकड़ी तो पुलिस को शक हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है।
जांच में सामने आया कि मृतक का दामाद सुरेश ठाकुर, जो मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है, अपने साथी प्रदीप बैरागी (मंडला, मप्र) के साथ घटना को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र के नागपुर भाग गया था। तीसरा आरोपी सहदेव सूर्यवंशी (ठगगांव) ने दोनों को छिपने में मदद की थी।
सायबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस टीम ने नागपुर तक दबिश दी। वापसी के दौरान रतनपुर पुलिस की मदद से दोनों मुख्य आरोपी बस में बैठे पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने खड़गवां से पेट्रोल खरीदा, जेरिकेन में भरकर लाए, और सोते हुए रायराम पर डालकर आग लगा दी। पार्वती बाई भी आग की लपटों में झुलस गई।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि यह मामला बेहद जटिल था, लेकिन टीम ने त्वरित कार्रवाई से इसका खुलासा कर दिया। आरोपियों का जुलूस पुलिस लाइन से कुमार चौक बैकुंठपुर तक निकाला गया, जिससे लोगों में राहत की सांस दिखी।






