छत्तीसगढ़
Mungeli News: कुएं की सफाई में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत, गांव में पसरा मातम, एक महीने में तीसरी घटना
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के खेड़ा गांव में मंगलवार को कुएं की सफाई के दौरान दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के पुरुषोत्तम निषाद कुआं साफ करने नीचे उतरे, लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं आने पर उनका चाचा दिनेश निषाद भी कुएं में उतर गया। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मिथेन या किसी अन्य जहरीली गैस की वजह से दोनों का दम घुट गया।

MUNGELI NEWS. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के खेड़ा गांव में मंगलवार को कुएं की सफाई के दौरान दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के पुरुषोत्तम निषाद कुआं साफ करने नीचे उतरे, लेकिन लंबे समय तक बाहर नहीं आने पर उनका चाचा दिनेश निषाद भी कुएं में उतर गया। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मिथेन या किसी अन्य जहरीली गैस की वजह से दोनों का दम घुट गया।
ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ में 5 डिसमिल से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर रोक: राज्य सरकार का बड़ा फैसला
गांववालों ने जब कुएं में दोनों के शव पानी की सतह पर देखे, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।

लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
मुंगेली की यह घटना पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई तीसरी ऐसी घटना है, जहां कुएं की सफाई या हादसे के दौरान जान चली गई।
12 जुलाई करहीकछार, बिलासपुर: कुएं की सफाई करते वक्त दो भाइयों की मौत हो गई थी। दिलीप पटेल कुएं में उतरे, और जब वे नहीं लौटे तो उनका भाई दिनेश भी नीचे गया। दोनों की मौत की वजह भी गैस का रिसाव और ऑक्सीजन की कमी मानी गई।
8 जुलाई ऊनी गांव, सीपत: मेंढक निकालने कुएं में उतरे छात्र को बचाने पिता भी कूदे और दोनों की डूबने से मौत हो गई। पिता कैलाश गोस्वामी और उनका बेटा दोनों की जान नहीं बच सकी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:छत्तीसगढ़ की नदियों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त: उद्गम स्थलों के संरक्षण के लिए कमेटी बनाने के निर्देश, शासन से मांगी रिपोर्ट
प्रशासन पर उठे सवाल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। न तो कुएं की सफाई के दौरान सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है, न ही गैस की जांच की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों की जान पर लगातार खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ मिले – ईडी का दावा, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक बदले की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस की अपील
बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने अपील की है कि ग्रामीण किसी भी कुएं की सफाई से पहले प्रशासन को सूचना दें और बिना सुरक्षा उपायों के कुएं में न उतरें। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।