छत्तीसगढ़

Bilaspur News: महिला सशक्तिकरण के लिए ‘उड़ान’ प्रदर्शनी का आयोजन

लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल एवं गुलदस्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सक्षम महिला स्वावलंबन प्रदर्शनी ‘उड़ान’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 4 और 5 अक्टूबर को राघवेंद्र राव सभा भवन, बिलासपुर में आयोजित होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके हुनर को एक मंच उपलब्ध कराना है।

BILASPUR NEWS. लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल एवं गुलदस्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सक्षम महिला स्वावलंबन प्रदर्शनी ‘उड़ान’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 4 और 5 अक्टूबर को राघवेंद्र राव सभा भवन, बिलासपुर में आयोजित होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके हुनर को एक मंच उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ें: Raighar News:मछली कंपनी के ड्राइवर से 2.50 लाख की लूट

प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। इसमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए परिधान, आभूषण, सजावटी सामान, खाद्य सामग्री और विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। आयोजन समिति का कहना है कि यह आयोजन महिलाओं की प्रतिभा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: करूणा ग्रुप का भव्य गरबा उत्सव ‘जश्न-ए-जालसा 2.0’ 23 से बिलासपुर में, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया रहेंगी विशेष अतिथि

इस प्रदर्शनी के आयोजन की जिम्मेदारी अधिवक्ता रीता राजगीर को सौंपी गई है। लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल की अध्यक्षता में और गुलदस्ता फाउंडेशन के सहयोग से हो रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला: पुलिस ने कसा शिकंजा, दो संदेही हिरासत में, जांच जारी

स्टॉल बुकिंग की अंतिम तिथि 25 सितम्बर निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *