Bilaspur News: दुकान में घुसी अनियंत्रित कार, शटर तोड़ा, काउंटर उखाड़े, ड्राइवर गाड़ी बैक कर फरार, 2.5 से 3 लाख का नुकसान
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे बनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुस गई। कार की टक्कर इतनी तेज़ थी कि दुकान का शटर, काउंटर, डिस्प्ले रैक और ग्लास टूटकर बिखर गए। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

BILASPUR NEWS. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे बनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुस गई। कार की टक्कर इतनी तेज़ थी कि दुकान का शटर, काउंटर, डिस्प्ले रैक और ग्लास टूटकर बिखर गए। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर स्टेशन से मासूम को लेकर गायब हुई महिला
दुकान संचालक बोला—3 लाख तक का नुकसान
दुकान संचालक पार्थ प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हादसे में शटर, काउंटर, डिस्प्ले रैक समेत केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की वजह से शॉप-रूम पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। करीब ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
टीआई बोले—कार की पहचान हो गई, ड्राइवर की तलाश जारी
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि दुकान संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और उसके मॉडल की पहचान कर ली गई है।
टीआई ने कहा—“ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”






