Bilaspur News: यूनिटी रैली में अनयूनिटी, सुशांत और हर्षिता की तीखी भिड़ंत
छत्तीसगढ़ में भाजपा की यूनिटी रैली के दौरान मंगलवार को उस समय अचानक तनाव की स्थिति बन गई, जब विधायक सुशांत शुक्ला और संगठन की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच जोरदार बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे को "देख लेने" की बात कहते नजर आए। यह पूरा मामला केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने हुआ।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में भाजपा की यूनिटी रैली के दौरान मंगलवार को उस समय अचानक तनाव की स्थिति बन गई, जब विधायक सुशांत शुक्ला और संगठन की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच जोरदार बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे को “देख लेने” की बात कहते नजर आए। यह पूरा मामला केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने हुआ।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:’सेवा का दावा, पर शर्तों का पालन नहीं’, मिशन अस्पताल की अपील खारिज
जानकारी के मुताबिक विवाद यूनिटी मार्च में किसे ‘फर्स्ट लाइन’ में चलना है, इसे लेकर हुआ। सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे खुद को आगे चलने की बात पर अड़ गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू दोनों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन बहसबाजी जारी रही। बाद में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
इसी बीच रैली में एक और विवाद की तस्वीर सामने आई। एक भाजपा कार्यकर्ता को प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे की बांह पकड़कर खींचते हुए देखा गया। वीडियो में वह कुछ कहते हुए भी नजर आ रहा है। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।विवाद को लेकर कांग्रेस ने कहा कि “भाजपा के अंदरूनी खाने में अभी भी लड़ाई चल रही है, निपटो-निपटाओ की राजनीति जारी है।”
ये भी पढ़ें:दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका देखिए वीडियो
वहीं भाजपा ने जवाब दिया, “यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है। किसी भी संगठन में मतभेद होते हैं, लेकिन हम अपने घर की बात अपने घर में सुलझा लेते हैं।” भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बृजेश सिंह के मामलों का उदाहरण देते हुए पलटवार भी किया।






