Bilaspur News:सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत, टेटू से हो रही पहचान की कोशिश
नेशनल हाईवे पर ग्राम जाली स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में 25 से 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। भारी वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

BILASPUR NEWS. नेशनल हाईवे पर ग्राम जाली स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में 25 से 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। भारी वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Kawardha News:कवर्धा लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
घटना 25 सितंबर की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम घासीपुर निवासी कृपाराम गोपाल ने रतनपुर थाने में सूचना दी कि हाईवे पर एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है।
ये भी पढ़ें: Balrampur News:दफ्तर में घुसकर JE से मारपीट: बिजली कटौती से नाराज युवकों का हमला, कांग्रेस का भी प्रदर्शन
मृत युवक ने काले रंग की शर्ट और कत्थई रंग का लोवर पहन रखा था। उसके एक हाथ पर त्रिशूल का टेटू, दूसरे हाथ पर अंग्रेजी अक्षर P J का टेटू और गले पर “मां” लिखा हुआ टेटू बना है। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर और कमर में चोट के गहरे निशान मिले हैं तथा नाक और मुंह से खून बह रहा था।
ये भी पढ़ें: Raipur News: ADB से लौटे IAS विकास शील, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बने – आदेश जारी
सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के मर्चुरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।