Prayagraj News:शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा: ‘योगी जिंदाबाद’ के नारों के बीच घुसने की कोशिश, बोले- “कितने भी जुल्म कर लो, पीछे नहीं हटूंगा
प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले 7 दिनों से जारी गतिरोध अब गहराता जा रहा है। शनिवार रात शंकराचार्य के शिविर में कुछ युवकों द्वारा किए गए हंगामे के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। इस घटना पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहली बार कड़ा बयान देते हुए सीधे तौर पर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।

PRAYAGRAJ NEWS. प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले 7 दिनों से जारी गतिरोध अब गहराता जा रहा है। शनिवार रात शंकराचार्य के शिविर में कुछ युवकों द्वारा किए गए हंगामे के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। इस घटना पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहली बार कड़ा बयान देते हुए सीधे तौर पर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।
शंकराचार्य ने हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन पर हमले इसलिए किए जा रहे हैं क्योंकि वे गौ-रक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम भाजपा की आंख की किरकिरी बन गए हैं। वे हमें कितना भी परेशान कर लें, मैं अपने कदम पीछे नहीं खींचूंगा। मुझ पर जितना जुल्म होगा, मैं उतनी ही मजबूती से खड़ा रहूंगा।”
नारेबाजी और धक्का-मुक्की
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात ‘कट्टर सनातनी सेना’ नामक संगठन के 8 से 10 युवक भगवा झंडा लिए शंकराचार्य के शिविर पहुंचे थे। इन युवकों ने शिविर में घुसने का प्रयास किया और ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ व ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस दौरान शंकराचार्य के शिष्यों और प्रदर्शनकारी युवकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद शिष्यों ने शिविर को चारों तरफ से घेरकर प्रवेश द्वार ब्लॉक कर दिया।
पुलिस में शिकायत, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद शिविर प्रभारी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि असामाजिक तत्व लाठी-डंडे और झंडे लेकर जबरन शिविर में घुसने और मारपीट करने की कोशिश कर रहे थे। शिविर में मौजूद सेवादारों ने सूझबूझ से उन्हें बाहर निकाला, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं। शिविर की ओर से शंकराचार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।











