Bilaspur News:मंदिर में शिवलिंग से छेड़छाड़ और पेशाब करने पर बवाल
बिलासपुर के अशोक नगर इलाके में शुक्रवार देर रात धार्मिक स्थल पर हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके का माहौल बिगाड़ दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ले के ही युवक अशरफ खान ने मंदिर परिसर में घुसकर पहले शिवलिंग से छेड़छाड़ की और फिर उस पर पेशाब कर दिया। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुट गई।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर के अशोक नगर इलाके में शुक्रवार देर रात धार्मिक स्थल पर हुई शर्मनाक घटना ने पूरे इलाके का माहौल बिगाड़ दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ले के ही युवक अशरफ खान ने मंदिर परिसर में घुसकर पहले शिवलिंग से छेड़छाड़ की और फिर उस पर पेशाब कर दिया। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुट गई।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: पूजा स्पेशल ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ पर कंफर्म बर्थ
हिंदू संगठनों ने घटना का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आरोपी अशरफ खान को हिरासत में ले लिया।
लेकिन घटना के बाद अशोक नगर की मुस्लिम बस्ती में भी तनाव फैल गया और दोनों पक्षों के बीच हंगामा व पथराव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते हालात बिगड़ने लगे। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो इसलिए पुलिस ने सख्ती दिखाई और इलाके में मार्च पास्ट करते हुए दोनों समुदायों को शांत कराया। एहतियातन पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार गश्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें:Dhamtari News: कहानियों की ‘जलपरी’ बनी हकीकत: धमतरी अस्पताल में जन्मा दुर्लभ शिशु
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।