News
New Delhi: दिल्ली की लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में, विहिप ने जताई आपत्ति
राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला इस बार विवादों में आ गई है। रामलीला समिति ने अभिनेत्री पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार देने का फैसला किया है, जिस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा विरोध जताया है।

NEW DELHI NEWS. राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला इस बार विवादों में आ गई है। रामलीला समिति ने अभिनेत्री पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार देने का फैसला किया है, जिस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से की हत्या…मां को जादू-टोना के शक में मारा
विहिप के प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने समिति को पत्र लिखकर कहा कि रामलीला केवल नाट्य मंचन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। ऐसे में पात्रों का चयन केवल अभिनय क्षमता से नहीं, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और सामाजिक छवि को ध्यान में रखकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदोदरी का चरित्र मर्यादा, संयम और आदर्श पतिव्रता का प्रतीक है, इसलिए इस भूमिका के लिए उपयुक्त कलाकार का चयन जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग में स्कॉर्पियो से हवाला के 6.60 करोड़ जब्त, चार गिरफ्तार
हालांकि, समिति ने विहिप की आपत्ति को मानने से साफ इनकार कर दिया। समिति अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि समाज अगर पुरुषों को सुधार का अवसर दे सकता है, तो महिलाओं को क्यों नहीं? उन्होंने तर्क दिया कि यदि विवादित अतीत वाले लोग सांसद, महंत या महामंडलेश्वर बन सकते हैं, तो कोई अभिनेत्री रामायण का किरदार क्यों नहीं निभा सकती? उनके अनुसार पूनम पांडे इस मंचन से संस्कृति को अपनाएंगी और उनके लाखों फॉलोवर्स तक भारतीय परंपरा का संदेश जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jagdalpur news: सुकमा में सड़क पर दो बहनों की भिड़ंत; संपत्ति विवाद में बाल खींचे, लात मारी और जमीन पर पटका
आपको बता दें कि 22 सितंबर से पुरानी दिल्ली में यह रामलीला शुरू हो रही है, जो दस दिनों तक चलेगी। इसमें पूनम पांडे मंदोदरी, आर्य बब्बर रावण, किंशुक वैद्य राम और रीनी आर्या सीता की भूमिका निभाएंगे। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभाकर मंच पर नजर आएंगे।