Lormi News:वर्दी में शराबखोरी का वीडियो वायरल: दो आरक्षक निलंबित, एसपी बोले—“अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र से पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिस आरक्षक वर्दी में ही शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। मामला सामने आते ही एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

LORMI NEWS. लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र से पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिस आरक्षक वर्दी में ही शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। मामला सामने आते ही एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो में एक आरक्षक बोरी के ऊपर बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा जमीन पर लेटा हुआ है। दोनों की पहचान चिल्फी थाना में पदस्थ आरक्षक मनोज कुमार सिंह (क्रमांक 323) और राजेश कुमार ध्रुव (क्रमांक 221) के रूप में हुई है।
एसपी कार्यालय मुंगेली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों आरक्षकों का आचरण पुलिस विभाग की गरिमा और अनुशासन के विपरीत है। इसे “घोर अनुशासनहीनता” मानते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
साथ ही, एसडीओपी मयंक तिवारी को तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी भोजराम पटेल ने सख्त लहजे में कहा— “वर्दी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सेवा अनुशासन और मर्यादा पर आधारित है, और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”