Mainpat News:मैनपाट में नए बॉक्साइट खदान का ग्रामीणों ने किया तीखा विरोध
सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में प्रस्तावित नए बॉक्साइट खदान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को नर्मदापुर में आयोजित जनसुनवाई शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लगाए गए टेंट और पंडाल को उखाड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने “बॉक्साइट खदान बंद करो” के नारे भी लगाए।

AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में प्रस्तावित नए बॉक्साइट खदान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को नर्मदापुर में आयोजित जनसुनवाई शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लगाए गए टेंट और पंडाल को उखाड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने “बॉक्साइट खदान बंद करो” के नारे भी लगाए।
विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया और दोबारा टेंट लगवाकर जनसुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई।
ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव बनाकर खदान खोलने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि सीएमडीसी की आड़ में मां कुदरगढ़ी एल्युमिना रिफायनरी कंपनी के लोग कुछ चुनिंदा ग्रामीणों को अपने पक्ष में करके जनविरोधी कदम उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह पूरा क्षेत्र हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत आता है, फिर भी प्रशासन उपजाऊ भूमि को बंजर बताकर जबरन बॉक्साइट खदान खोलने की तैयारी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से वन, जल–स्रोत, खेती और स्थानीय जीव–जंतुओं पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
ग्रामीणों ने साफ किया है कि वे किसी भी कीमत पर नए खदान को शुरू नहीं होने देंगे। वहीं प्रशासन का कहना है कि जनसुनवाई की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा रही है।






