छत्तीसगढ़
Bilaspur News: संस्कार और संस्कृति से जुड़ा विवेकानन्द केन्द्र का वन संचार कार्यक्रम
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं एवं संस्कार वर्ग के बच्चों का वन संचार मिलन कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन, कोनी एवं बिलासा ताल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, राष्ट्रभावना एवं सामूहिकता की भावना को प्रबल करना रहा।

BILASPUR NEWS. विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं एवं संस्कार वर्ग के बच्चों का वन संचार मिलन कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन, कोनी एवं बिलासा ताल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, राष्ट्रभावना एवं सामूहिकता की भावना को प्रबल करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत रामकृष्ण मिशन, कोनी में हुई, जहां संस्कार वर्ग के बच्चों ने ठाकुर श्रीरामकृष्ण परमहंस, माता शारदा एवं स्वामी विवेकानंद के मंदिर का दर्शन किया। इस अवसर पर स्वामी सेवाव्रतानन्द जी महाराज से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागी बिलासा ताल पहुंचे, जहां बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और विभिन्न सामूहिक गतिविधियों में सहभागिता की।
बिलासा ताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने तिलक ताली, क्रिया सॉन्ग सहित अनेक संस्कारपरक खेल खेले तथा केन्द्र के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
इस अवसर पर डॉ. किरण वासुदेव देवरस (नगर संचालक), डॉ. उल्हास वारे (विभाग सहसंचालक), डॉ. सुषमा पंड्या (समर्थ भारत पर्व संयोजिका), डॉ. सुमिता दास गुप्ता, श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा, श्री अनिल साहू, श्री भरत जी, विवेक पांडेय (सह नगर प्रमुख) सहित जीवनव्रती कार्यकर्ता एवं संगठक योगेन्द्र राठौड़ उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की।




