छत्तीसगढ़
Viral Video: वाड्रफनगर में सरपंच की तालिबानी करतूत, युवक को बाँधकर की बेरहमी से पिटाई
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से दो चौंकाने वाली घटनाएँ सामने आई हैं। पहली घटना में गाँव के सरपंच ने कानून को ताक पर रखकर एक युवक को तालिबानी अंदाज़ में सज़ा दी। युवक के हाथ बाँधकर उसकी डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान गाँव वाले तमाशबीन बने रहे और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से दो चौंकाने वाली घटनाएँ सामने आई हैं। पहली घटना में गाँव के सरपंच ने कानून को ताक पर रखकर एक युवक को तालिबानी अंदाज़ में सज़ा दी। युवक के हाथ बाँधकर उसकी डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान गाँव वाले तमाशबीन बने रहे और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें:Kondagaon News:झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत, परिजनों ने किया थाने के बाहर हंगामा
मामला चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गाँव का है, जहाँ सरपंच ललन सिंह धुर्वे ने युवक को बाँधकर पीटा। मारपीट से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहा है कि जब गाँव का सरपंच ही कानून हाथ में लेने लगे तो आम जनता की सुरक्षा किसके भरोसे रहेगी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:जिससे प्यार किया उसी ने धोखा दिया—सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदा युवक
बताया जा रहा है कि पिटाई से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। अब तालिबानी सजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Surajpur News:मामूली विवाद में पिता की हत्या, पूर्व सरपंच था मृतक
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल ये है कि जब गाँव का सरपंच ही कानून हाथ में ले तो आम लोगों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे रहेगी। युवक का गुनाह क्या था यह तो जांच का विषय है और उसके बाद भी सजा देने का अधिकार कानून है। लोग सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।