छत्तीसगढ़
Weather News CG:रायपुर-रायगढ़ में झमाझम बारिश, 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी रफ्तार में आ चुका है। राजधानी रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में मंगलवार रात और बुधवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

WEATHER NEWS CHHATTISGARH. छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी रफ्तार में आ चुका है। राजधानी रायपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में मंगलवार रात और बुधवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
तेज हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा
दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं, धमतरी और गरियाबंद जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में खेतों और खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 से 7 दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। किसान वर्ग और आमजन से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
जनजीवन पर असर
लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक बाधित और कई ग्रामीण मार्गों पर कीचड़ व फिसलन की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है और आपातकालीन सेवाओं को तैयार रहने को कहा गया है।