छत्तीसगढ़
Murder News: पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, सोते समय कुल्हाड़ी से की थी निर्मम हत्या
लोरमी से लगे पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में मृतक की पत्नी को ही पति की हत्या का आरोपी पाया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

LORMI NEWS. लोरमी से लगे पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में हुए हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में मृतक की पत्नी को ही पति की हत्या का आरोपी पाया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को ग्राम गंगद्वारी निवासी रूजेश्वरी राजपूत (26 वर्ष) ने पथरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की।
ये भी पढ़ें: Suicide News: बाइक देने से मना करने पर युवक ने की आत्महत्या, खुशहाल परिवार में पसरा मातम
विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से खून लगी मिट्टी सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक की यह दूसरी शादी थी और पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रूजेश्वरी को हिरासत में लेकर महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी की रात आजूराम खाना खाकर अपने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गया था और देर रात घर लौटकर सो गया। रात करीब 3 बजे पुराने विवाद और गुस्से के चलते उसने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से सोते हुए पति के सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: Accident News: अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा: हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवक की दर्दनाक मौत
घटना को छिपाने के लिए आरोपी ने चोरी की झूठी कहानी गढ़कर पड़ोसियों को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी खून लगी साड़ी और हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जब्त की है।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी रूजेश्वरी राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।







