छत्तीसगढ़

Janjgir News:रोज शराब पीकर करता था मारपीट, पत्नी ने गुस्से में कर डाला कत्ल

जिले में एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर दी। पत्नी ने खुद थाने पहुंचकर अपराध कबूल किया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

JANJGIR NEWS. जिले में पारिवारिक कलह ने एक बड़ी वारदात का रूप ले लिया। यहां एक महिला ने अपने ही पति की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी खुद पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह में अग्रवाल समाज ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ

जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति रोजाना शराब पीकर घर लौटता था और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। वह उस पर चरित्र पर शक करता और अफेयर होने का आरोप लगाता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के इस रवैए और लगातार होने वाली मारपीट से वह काफी परेशान थी।

ये भी पढ़ें: Bijapur News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर

बता दें, 7 सितंबर की शाम को 6 से 7 बजे के बीच सोमराज बड़ाइक शराब के नशे में घर पहुंचा। इस दौरान वह अपने पत्नी दुर्गा बड़ाइक से कहने लगा कि तुम्हारा किसी और के साथ अफेयर है। साथ ही पत्नी को गाली-गलौज भी देने लगा। उसने अपने पत्नी ने शराब के नशे में मारपीट भी की।
परिजनों ने बहुत ही मुश्किल से विवाद को शांत कराया। फिर वह खाना खाकर कमरे में सो रहा था। इसी दौरान रात 8 से 9 बजे के बीच पत्नी ने मौका पाकर तकिए से पति का मुंह दबाया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद 9 बजे के करीब भाई को फोन कर बताया कि मैंने अपने पति की हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें: Vrindavan News: अनिरुद्धाचार्य के बयान पर साध्वी प्रज्ञा का समर्थन, कहा- बेटों-बेटियों दोनों को मिलें संस्कार

हत्या के बाद महिला ने खुद हिम्मत दिखाते हुए थाने जाकर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और घर में कलह आम बात थी।
फिलहाल आरोपी पत्नी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india