छत्तीसगढ़

Dhamtari News:धर्मांतरण का लालच देकर दरिंदगी, महिला ने चार आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया

धमतरी में एक महिला के साथ धर्मांतरण और प्रार्थना के नाम पर गैंगरेप करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार युवक—धनेश साहू, मुनेश साहू, नंदू साहू और नरेंद्र महार—उसकी बीमार बेटी के लिए प्रार्थना करने का भरोसा देकर उससे संपर्क में आए थे।

DHAMTARI NEWS. धमतरी में धर्मांतरण, प्रार्थना और आस्था के नाम पर एक महिला का लगातार तीन साल तक यौन शोषण और हाल ही में गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने चार युवकों—धनेश साहू, मुनेश साहू, नंदू साहू और नरेंद्र महार—पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:Durg News: रेलवे गैंगमैन बना फाइनेंशियल ठग, शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 40 से अधिक कर्मचारियों से करोड़ों लेकर फरार

पीड़िता अपनी बेटी की बीमारी से पिछले आठ साल से परेशान थी। महिला ने बताया कि 17 जनवरी 2022 की रात करीब 3 बजे बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घबराकर उसने आरोपियों से संपर्क किया, जिन्होंने उसे धार्मिक प्रार्थना और ईसा मसीह को मानने की सलाह दी और कहा कि इसके बाद हिंदू देवी–देवताओं की पूजा “गलत” है। यही बहाना बनाकर आरोपी उसके संपर्क में आते गए।

लगातार अपमानित किया, धमकाया और जबरन संबंध बनाए

महिला के मुताबिक, आरोपियों ने उसे “धर्म बदलने” का दबाव बनाते हुए बार-बार अपमानित किया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वह डर और धमकियों के कारण चुप रही। महिला ने बताया कि 15 जून 2025 को आरोपियों ने उसे फिर बुलाया और जबरन गैंगरेप किया। यह उसके साथ हुई दरिंदगी की आखिरी घटना थी, जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:Bhilai News:मैत्रीबाग पर मंडरा रहा निजीकरण का साया, भिलाई की धरोहर को बचाने सड़क पर उतरने की तैयारी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, भय-धमकी और धार्मिक छल से अपराध करने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हेट स्पीच विवाद पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, गिरफ्तारी का दबाव नहीं… कानून अपनी गति से चले

महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामला संवेदनशील मानकर जांच में तेज़ी ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india