छत्तीसगढ़

Bilaspur News: ऑनलाइन जॉब ऑफर के नाम पर 1.50 लाख की ठगी होटल-रेस्टोरेंट रिव्यू करने का दिया लालच, युवती बनी शिकार

शहर की एक युवती ऑनलाइन ठगों के जाल में फँस गई। होटल और रेस्टोरेंट के रिव्यू करने के नाम पर कमीशन का झांसा देकर उससे 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BILASPUR NEWS. शहर की एक युवती ऑनलाइन ठगों के जाल में फँस गई। होटल और रेस्टोरेंट के रिव्यू करने के नाम पर कमीशन का झांसा देकर उससे 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील, मनीला से बुलाने GAD ने भेजा पत्र

कैसे फंसी युवती ठगों के जाल में
शुभम विहार मंगल निवासिनी श्रद्धा तिवारी (27) को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। खुद को राहुल नामक युवक बताकर उसने श्रद्धा को पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया। कहा गया कि एक लिंक पर होटल और रेस्टोरेंट की रेटिंग और रिव्यू देने होंगे। बदले में हर रिव्यू पर 150 रुपये मिलेंगे।
शुरुआत में श्रद्धा ने 4 जगह रिव्यू किए और उसके खाते में 2,000 रुपये का कमीशन भी आया। इससे उसे ठगों की बातों पर भरोसा हो गया। इसके बाद आरोपी ने अधिक कमाई का लालच देकर निवेश करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Kawardha News:कवर्धा में 75 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, विधायक भावना बोहरा ने पैर धोकर घर वापसी कराया

कमीशन के लालच में गंवाए 1.40 लाख
ठगों के बहकावे में आकर श्रद्धा ने बताए गए बैंक अकाउंट में करीब 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में उसे केवल 2,000 रुपये वापस मिले, लेकिन उसके बाद रकम फंस गई। जब उसने अधिक पैसे मांगे तो ठगों ने नए-नए बहाने बनाने शुरू कर दिए और बार-बार और निवेश करने का दबाव डाला।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:क्रिकेट और स्लो मोपेड प्रतियोगिता में युवाओं का उत्साह

श्रद्धा ने जब आगे पैसा देने से इंकार किया तो आरोपी लगातार उसे फोन और मैसेज कर परेशान करने लगा। आखिरकार उसे समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *