छत्तीसगढ़
Bilaspur News: महिलाओं ने लिया म्यूजिकल हौजी का आनंद, 85 विजेताओं को मिले चांदी के उपहार
अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 600 महिलाओं ने म्यूजिकल हौजी खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम में विजेता 85 महिलाओं को चांदी के सिक्के और चांदी के गिलास उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। समय पर उपस्थित होने वाली महिलाओं को भी आकर्षक उपहार दिए गए।

BILASPUR NEWS.अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 600 महिलाओं ने म्यूजिकल हौजी खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम में विजेता 85 महिलाओं को चांदी के सिक्के और चांदी के गिलास उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। समय पर उपस्थित होने वाली महिलाओं को भी आकर्षक उपहार दिए गए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: साधु-संतों ने छत्तीसगढ़ में “ऑपरेशन कालनेमि” लागू करने की मांग, फर्जी साधुओं पर हो सख्त कार्रवाई
लगभग 800 महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी में करीब 5 घंटे तक गीत-संगीत और मनोरंजन का दौर चला। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथालिया, नवयुवक अग्रवाल समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों को श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग में युवक ने ब्लेड से गला काटकर की आत्महत्या, सगाई टूटने और रिश्ते न जुड़ने से बढ़ा तनाव
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 दिनों से लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमें महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही है। उन्होंने कहा, “महिलाओं के बिना अग्रवाल समाज का इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। आज 800 से अधिक महिलाओं को एक मंच पर लाकर महिला समिति ने समाज का मान बढ़ाया है।”
महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने कहा कि 600 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया।
ये भी पढ़ें: Raighar News: खरसिया हत्याकांड का राजफाश: पड़ोसी ही निकला कातिल, जमीन और रंजिश बनी वजह
आयोजन में आशा अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, बृजलता अग्रवाल, लता झाझरिया, सुनीता अग्रवाल, पूनम राजेश अग्रवाल और रेखा सिंघानिया का विशेष योगदान रहा। वहीं समिति की पदाधिकारी विनीता केजरीवाल, मधु बागड़िया, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल और रितु बुधिया ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इसी कड़ी में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ‘द आर्ट ऑफ स्टोन पेंटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में अश्विन जाजोदिया, स्वप्निल मोदी और वैभव मोदी का विशेष योगदान रहा। बच्चों की कलाकृतियों की सभी ने सराहना की।