छत्तीसगढ़

Bilaspur News: महिला समिति ने 34 पूर्व अध्यक्षों का किया सम्मान

अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार को अग्रवाल महिला समिति ने समाज की 34 पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रंजना अग्रवाल व सचिव वंदना जाजोदिया ने सभी को उपहार भेंट किए।

BILASPUR NEWS.अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार को अग्रवाल महिला समिति ने समाज की 34 पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रंजना अग्रवाल व सचिव वंदना जाजोदिया ने सभी को उपहार भेंट किए।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:अग्रसेन जयंती समारोह में ‘एक दूजे के लिए’ कार्यक्रम का आयोजन, 120 कपल्स ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम के तहत 25वीं सालगिरह प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें 15 महिलाओं ने 25 सिक्कों से आकर्षक कलात्मक सजावट कर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में प्रीति अंकुर अग्रवाल, रूपल निशानियां, प्रियंका कपिल जाजोदिया, चेतना निशानियां, नेहा रजत अग्रवाल, कनिका रौनक अग्रवाल, नूपुर यशवंत सराफ सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: Raipur News:सावधान! ई-चालान के लिंक पर क्लिक किया तो खाते से उड़ जाएंगे पैसे

अग्रसेन भवन में हुए इस आयोजन में पूर्व अध्यक्षों को हौजी खेल भी खिलाया गया। पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला समिति के प्रयास समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और महिलाओं को समाज में मजबूत पहचान दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: मना किया तो मौत देने पहुंचा आशिक: युवती पर पेट्रोल डाल लगाई आग

आयोजन को सफल बनाने में सुनीता प्रवीण अग्रवाल, विनीता झाझरिया, अनु सिंघानिया, स्वीटी विमलेश अग्रवाल, शिल्पी जिंदल, शारदा हरीश अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, संगीता शैलेश अग्रवाल, सरिता मुकेश अग्रवाल, ममता नवीन जाजोदिया व अंशु अजय अग्रवाल का योगदान रहा। समय पर पहुंचने वालों में सरोज हनुमान, कविता जाजोदिया और अंशु अग्रवाल को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india