Dhamtari News:दुर्गा पंडाल में पंडा बने युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पूरे गांव में मातम
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा भाटा से नवरात्र के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ दुर्गा पंडाल में पंडा की भूमिका निभा रहे विनोद कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और दुर्गा महोत्सव की खुशियाँ ग़म में बदल गईं।

DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा भाटा से नवरात्र के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ दुर्गा पंडाल में पंडा की भूमिका निभा रहे विनोद कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और दुर्गा महोत्सव की खुशियाँ ग़म में बदल गईं।
ये भी पढ़ें: Surajpur News:प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग पर युवती का ड्रामा, पुलिस चौकी परिसर में पेड़ पर चढ़ी
जानकारी के मुताबिक, ग्राम धौरा भाटा निवासी विनोद कुमार इस वर्ष दुर्गा पंडाल में पंडा बने थे। शुक्रवार दोपहर वे पंडाल से निकलकर पास के एक मकान में चले गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब ग्रामीण उन्हें देखने पहुँचे तो अंदर का नज़ारा देखकर दंग रह गए। विनोद गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
ये भी पढ़ें: Ambikapur News: गरबा कार्यक्रम में हंगामा: एल्विश यादव की गाड़ी रोकी, अंजलि अरोरा पर भी विरोध तेज
सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट ने खारिज की बीएड-शिक्षकों की याचिका, लैब-असिस्टेंट बनाने के फैसले को बताया उचित
गांव में लोग इस घटना से सदमे में हैं और सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर विनोद कुमार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया? अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।