छत्तीसगढ़

Bilaspur News:बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला-बोल

बेलतरा युवा कांग्रेस ने सोमवार को राजकिशोर नगर स्थित बसंत विहार जोन ऑफिस के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बिजली चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

BILASPUR NEWS. बेलतरा युवा कांग्रेस ने सोमवार को राजकिशोर नगर स्थित बसंत विहार जोन ऑफिस के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बिजली चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी, लाइसेंसी बंदूक से सिर पर फायर

युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, ऊपर से लगातार बिजली दरें बढ़ाकर सरकार ने आम लोगों की जेब पर और बोझ डाल दिया है। उनका कहना था कि बेलतरा क्षेत्र से लेकर पूरे शहर में जनता परेशान है और यदि बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Viral Video: वाड्रफनगर में सरपंच की तालिबानी करतूत, युवक को बाँधकर की बेरहमी से पिटाई

ये भी पढ़ें: Kondagaon News:झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत, परिजनों ने किया थाने के बाहर हंगामा

प्रदर्शन के दौरान बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव विकास दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सूजल खरे ,Nsui  विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव, संजय साहू, अंकित प्रजापति, शुभाम, हरीश खरे, संदीप यादव, छवि यादव, मोंटू कौशल, जितेंद्र माथुर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *