छत्तीसगढ़

Crime news: आयुष्मान योजना में फर्जी दावा करने वाले प्रदेश के 15 अस्पतालों पर कार्रवाई, अस्पतालों का पंजीयन निरस्त

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया।

CRIME NEWS RAIPUR. आयुष्मान योजना गरीब व जरूरतमंदों को अच्छा इलाज मिल सके इस उद्देश्य से सरकार ने शुरू किया। इसका लाभ भी लोग ले रहे हैं, लेकिन इस योजना के माध्यम से कम का इलाज कर अधिक का दावा कर कई अस्पताल फर्जी दावा कर रहे हैं। ऐसे कई मामलों प्रदेश में सामने आए। इस पर कार्रवाई भी की गई। इसमें रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग के कुल 15 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उनका पंजीयन निरस्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंःElection News. वार्ड-43 के निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को अलमारी छाप का बटन दबाकर दें वोट

बता दें, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच के बाद 15 अस्पतालों का पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया, जबकि 4 अस्पतालों को 6 माह के लिए, 4 को 3 माह के लिए निलंबित किया गया और 5 अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंःElection news: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी का रुपये बांटते Viral Video, कांग्रेस बताया भाजपा को दोगला चरित्र वाला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट समय-समय पर फर्जी दावों की पहचान कर ट्रिगर भेजती रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने विस्तृत परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने संदिग्ध अस्पतालों की पहचान कर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने प्रत्येक दिन दो अस्पतालों की गहन भौतिक जांच की।

निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के प्रमाण पाए जाने पर सभी 28 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए गए, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ेंःCrime News Balrampur: स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा को अगवा कर किया बलात्कार, पुलिस ने धर दबोचा आरोपी को

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई को जरूरी बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को सुलभ और निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india