छत्तीसगढ़

Accident News Bilaspur: सेंट विसेंट पलोटी में हादसा, बाथरूम का फ्लश दबाते ही हो गया धमाका, बुरी तरह झुलस गई बच्ची

सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास कक्षा 4थी की बच्ची बाथरूम गई और टायलेट का फ्लश दबाया वैसे ही धमाका हो गया।

ACCIDENT IN BILASPUR. शहर के सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में एक ब्लास्ट हुआ है। जिसमें 10 साल की मासूम बच्ची झुलस गई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची बाथरूम गई और उसने फ्लश दबाया। फ्लश दबाते ही ब्लास्ट हो गया और बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि जिसने भी सुना वह डर गया। फिलहाल बच्ची का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ेंःEducation News:प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की नई व्यवस्था, बोर्ड परीक्षा में नहीं शामिल हो सकेंगे ये छात्र

बता दें, सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास कक्षा 4थी की बच्ची बाथरूम गई और टायलेट का फ्लश दबाया वैसे ही धमाका हो गया।

ये भी पढ़ेंःCrime News Korba: हैवानियत की हद पार… बच्चा नहीं होने पर दूसरी पत्नी को पति ने जिंदा जलाने का किया प्रयास

बताया जा रहा है कि इस घटना में स्कूल के ही छात्रों का हाथ है। कक्षा आठवी के बच्चे ही सोडियम लेकर आए थे। बच्ची को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद से ही अभिभावकों में गुस्सा है और इस हरकत को अंजाम देने वाले बच्चों को दंड देने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःEntertainment News: विक्की कौशल की फिल्म छावा की जोरदार कमाई, इन राज्यों में किया Tax Free

सोडियम को एल्युमिनियम फॉयल में टायलेट में रखा था
जानकारी के मुताबिक इस घटना को स्कूल के ही छात्रों ने अंजाम दिया है। किसी ने लैब से सेाडियम को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट में रख दिया था। जैसे ही बच्ची ने टायलेट का फ्लश दबाया तो पानी के संपर्क में आते ही सोडियम रिएक्ट किया और जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में बच्ची के पैर, पीठ व बाल झुलस गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india